खामोशियाँ!
खामोशियाँ!
एहसास के दरिया में डूबते डूबते एक पल का नाम है खामोशियाँ !
अँधेरी रात में जुगनू की उड़ान है खामोशियाँ!
प्यार में तकरार के बाद का सम्मान है खामोशियाँ!
मधुशाला की चौखट पर सर झुकाना है खामोशियाँ!
थक हारकर आया बाप की मुस्कान है खामोशियाँ!
दर्द में चिल्लाना है खामोशियाँ!
ये खामोशियाँ! ये खामोशियाँ!
जो जाहिर हो अल्फाजों में
यही खामोशियाँ! यही खामोशियाँ!


Comments
Post a Comment